बाजारों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत लगाए नाके : एसपी
दिवाली पर्व को लेकर कैथल पुलिस सतर्क है। पुलिस ने शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए हैं। इस संबंध में एसपी राजेश कालिया ने एक ओर जहां अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए हैं, वहीं शहरवासियों से भी ग्रीन दीपावली मनाने की अपील की है। एसपी ने कहा कि दिवाली हर्षोल्लास का पर्व है और इस पर्व पर लोग खूब खरीदारी करते हैं। बाजार काफी भरे रहते हैं। इसके लिए पुलिस सजग है। बाजारों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। साथ ही दुकानदारों से भी अपील की गई है कि अतिक्रमण न करें। पुलिस ने बाजारों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए नाकाबंदी की हुई है। विभिन्न थानों के अंतर्गत आने वाले बाजारों में समय को ध्यान में रखते हुए नाके लगाए गए हैं, ताकि चोरी, स्नेचिंग व अन्य घटनाओं पर रोक लग सके और आवारा किस्म के शरारती तत्वों को पकड़ा जा सके। डीएसपी, एसएचओ, राइडर और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई हैं। तंग रास्तों से लेकर बड़े रास्तों पर पुलिस निगरानी कर रही है। दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाने के लिए कहा गया है। शहर के अन्य मौजिज व्यक्तियों को भी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। एसपी राजेश कालिया ने अपील की दिवाली का पर्व हर्षोल्लास से मनाएं और मेल-जोल के साथ ग्रीन दिवाली मनाएं।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions