दादरी से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान की जीत को लेकर अब हर कार्यकर्ता अपने आप को सुनील समझने लगा है। खासकर युवा वर्ग के दिल में बसे सुनील को अब जीत की कोई चिन्ता नहीं है। दादरी हलका के गांव-गांव में उनके समर्थन में पार्टी कार्यकर्ता सुबह से शाम तक प्रचार में जुटे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता दूसरी पार्टी छोडक़र भाजपा में शमिल हो रहे हैं। इससे लगने लगा है अब उनकी जीत निश्चित हो चुकी है।
सुनील सांगवान ने यह बात मंगलवार को गांव तिवाला, रासीवास, मानकावास, डोहकी, डुडीवाला व दादरी शहर के में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। अभियान के दौरान कई संगठनों द्वारा सुनील सांगवान को पूर्ण रूप से सहयोग व समर्थन देने की घोषणा की। गांव डोहकी में ग्रामीणों ने सुनील सांगवान को बफिर्यों से तोलते हुए गांव से जीत दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुनील ने लोगों को 3 अक्टूबर को दादरी की नई अनाजमंडी में होने वाली सीएम नायब सैनी की रैली का निमंत्रण दिया और कहा कि अब गांवों में जो नेता कभी जनता की दुख दर्द नहीं समझते थे। वो आज गली-गली जाकर वोट मांग रहे हैं। कहा कि किसी से आज डरने की जरूरत नहीं है। जनता जो चहेगी वो ही विधायक बनेगा। लोगों की भावना उनके साथ है और इस बात को आधार मानते हुए वे दावे से कह सकते हैं कि जो लोग बाहर से आकर यहां जीत का सपना देख रहे हैं अथवा कोई अन्य उम्मीदवार को यह उम्मीद है कि वे ही यहां से विधायक बनेंगे तो अब सबको उनके असलियत का भान हो जाएगा। इस चुनाव में जीत मिलते ही दादरी की कायाकलप बदलने का कार्य करेंगे। विरोधियों को सबक सिखाने के लिए किसी हथियार की जरूरत नहीं बल्कि 5 अक्टूबर के दिन कमल के निशान पर बटन दबाने भर से ही ये लोग खुद ब खुद रास्ते से हट जाएंगे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions