एमपी के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर किये कटाक्ष, हरियाणा सरकार के कसीदे पढ़े
रैली में सांसद धर्मबीर सिंह व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी की शिरकत
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गांव मिसरी में भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान के पक्ष में जन विश्वास चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किये वहीं हरियाणा सरकार के कसीदे भी पढ़े। साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान को लेकर कहा कि इनके बेटा-बेटी सेना में देशसेवा कर रहे हैं तो दूसरी पार्टियों के बेटे नेतागिरी में फंसे हुए हैं।
एमपी सीएम मोहन यादव ने रैली के माध्यम से ऐलान किया कि सुनील सांगवान के जीतने पर फिर से इस इलाके में आएंगे और डबल इंजन सरकार के माध्यम से विकास को आगे बढाया जाएगा। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को अज्ञानवी बताया और कहा कि वे विदेशों में देश को अपनानित कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी विदेशों में अपने देश का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। रैली में सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सुनील सांगवान की जीत का रिकार्ड बनेगा और इस बार के हालात भाजपा के पक्ष में हैं।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने कार्यकाल के दौरान करवाये विकास कार्यों की बदौलत बेटे के लिए हक के रूप में वोट की अपील की। भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा कि नौकरी छोड़कर पिता से प्रेरणा लेकर राजनीति में आकर जनसेवा का संकल्प लिया है। इस अवसर पर डा. जिलाध्यक्ष किरण कलकल, रवि बधवानिया, रामकिशन शर्मा, सतेंद्र परमार, रविंद्र सिलगर, राष्ट्रदीप परमार, आशीष सरपंच मिसरी, राजपाल यादव, संजय मिसरी, जगदीप सरपंच सांजरवास, मुंशीराम साहू सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions