9 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल हिसार परिसर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बैच संख्या 01 एंव 02 के त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल एवं बिहार के कुल 290 नवआरक्षकों हेतु शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महानिरीक्षक (मुख्यालय) बल मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल दिनेश कुमार यादव, भा.पु.से., महानिरीक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महानिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, भा.पु.से. ने नवआरक्षकों को संविधान के समक्ष राष्ट्र सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान सभी विषयों में पारंगत व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नवआरक्षकों को पदक से अलंकृत किया। उन्होंने कहा कि आज से ये आरक्षक सरहद की हिफाजत के लिए कृत संकल्पित होकर देश की प्रथम रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल के अभिन्न अंग बन गए हैं। मुख्य अतिथि महोदय महानिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, भा.पु.से. ने प्रशिक्षण के दौरान जवानों द्वारा अनुशासन के दिये गए परिचय की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली से स्पष्ट है कि वह हमेशा इसी तरह अनुशासन का परिचय देते रहेंगे और सीमा सुरक्षा बल के आर्दश ध्येय वाक्य "जीवन पर्यन्त कर्तव्य" का निष्ठा से पालन करेंगे।
नव आरक्षकों ने भव्य परेड का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में बल के सुप्रसिद्ध बैण्ड की धुन ने अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया जिसका सभी दर्शकों ने लुफ्त उठाया।
इस बैच को 9 वीं वाहिनी के कमान्डेट विनोद कुमार के दिशा- निर्देशन पर उनकी प्रशिक्षण टीम ने 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया जिसमें नवआरक्षकों को शारीरिक, मानसिक एंव बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ-साथ युद्ध कौशल व आधुनिक हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण, मैप रीडिंग एंव देश की सीमाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, जवान व नवआरक्षकों के परिवारजन उपस्थित रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions