Ravipath News
288428
Election 2024-10-02 15:26:08

रणबीर गंगवा ने बरवाला हल्के के गांव डाबड़ा, लाडवा, नियाना, शिकारपुर, मिर्जापुर, धांसू, खोखा व भगाना में चलाया जनसंपर्क अभियान

बरवाला रवि पथ न्यूज :

हलके में रणबीर गंगवा को मिला भारी जनसमर्थन

युवाओं ने बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरियां देने की नीति के लिए धन्यवाद जताया, बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रखकर दिया जीत का आशीर्वाद 


बरवाला हलके से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने बुधवार को गांव डाबड़ा, लाडवा, नियाना,  शिकारपुर, मिर्जापुर, धांसू, खोखा व भगाना में जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। हल्के के बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रखकर रणबीर गंगवा को जीत का आशीर्वाद दिया। अभियान के दौरान युवाओं ने बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरियां देने की नीति के लिए भाजपा का धन्यवाद जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे भारतीय जनता पार्टी को ही जिताएंगे ताकि पारदर्शी ढंग से नौकरियां देने की नीति चलती रहे। वही हल्के की महिलाओं में भी 2100 रुपए देने तथा 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने के फैसले को लेकर खासा उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि बेटियों को  स्कूटी देने का निर्णय सरकार का बेहद सराहनीय कदम है। जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न वर्गों द्वारा भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा का फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में रणबीर गंगवा ने कहा ऐसा पहली बार हुआ कि एक नेशनल पार्टी को विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र को दो बार जारी करना पड़ा।  दो बार घोषणा पत्र जारी करने से लोगों को यह पता चल गया है कि कांग्रेस झूठ के दम पर सत्ता हथियाना चाहती है।


भाजपा ने अपने दो कार्यकाल में यह साबित कर दिया है कि वे जो कहते हैं वह अवश्य करते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 500 रुपए का सिलेंडर देने और हरियाणा की सभी महिलाओं के खाते में 2100 रुपए डालने की घोषणा की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। कुछ कांग्रेस प्रत्याशियों ने जिस तरह वोट के बदले नौकरियां बांटने की बात की, उससे  मतदाता समझ चुके हैं कि यदि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आ गई तो हरियाणा में सरेआम नौकरियां खरीदी और बेची जाएंगी और मेरिट सिस्टम खत्म हो जाएगा। भाजपा सरकार ने जिस तरह मेरिट के आधार पर 2 लाख नौकरियां देने की बात की है उससे मतदाताओं का विश्वास बहाल हुआ है। भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बरवाला हल्के में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जाएंगे। बरवाला क्षेत्र को प्रदेश के प्रमुख क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा।


उन्होंने लोगों से अगले तीन दिन और सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि वह विपक्ष के भ्रष्ट उम्मीदवारों के भ्रम जाल में ना आए क्योंकि कांग्रेस और दूसरे दलों के उम्मीदवारों का मकसद अपना और अपने रिश्तेदारों का घर भरना है।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions