खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा ।बुधवार के रोष प्रदर्शन में प्लांट के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार पर अपना गुस्सा निकाला। जो कर्मचारी पहले से पुरानी पेंशन ले रहे है उन्होंने भी पेंशन बहाली संघर्ष समिति का समर्थन किया और कहा की पेंशन कर्मचारी का बुढ़ापे का सहारा है , कर्मचारी का हक है इसलिए सरकार को जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए । पूरे हरियाणा में वोट फॉर ओपीएस का अभियान तीव्र गति से बढ़ रहा है। सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की एक ही आवाज है की "वोट लो पेंशन दो"यदि पेंशन बहाल नहीं की तो वोट भी नही देंगे । सभी एक सुर में बोल रहे है कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा ।इस रोष प्रदर्शन में प्रधान, नरेश जांगड़ा, सुरेश सहारण, राजेंद्र बेरवाल, रजनीश कुमार मित्तल, शिव कुमार चहल, रामकुमार दलाल, जगदीश खटकड़, अनिल आर्य खेदड़, जितेंद्र गोस्वामी, धीरज सेठी, नील कमल, उमेश दलाल, आकाश गौरव, चंद्रपाल, , दिनेश बूरा, जतिन, प्रवीन, सोनिया, संदीप, रवि रंजन, दीपक कक्कड़, मोनू, रवि प्रकाश, अजीत कादयान, पुनीत कुमार आदि थर्मल के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions