लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी की अध्यक्षता में सहायक कृषि अभियंता फतेहाबाद के कार्यालय में उपलब्ध फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि उपकरणों (1 ट्रेक्टर, 1 स्ट्रॉ बेलर, 1 स्ट्रॉ रेक व 1 लेजर लैंड लेवलर) के तीन सैट को किराए पर देने के लिए सर्विस दाताओं का चयन किया गया। इस दौरान कमेटी ने प्राप्त 9 आवेदकों में से 3 सर्विस दाताओं चयन किया गया। उपरोक्त कृषि यंत्रों का प्रति माह किराया 18000 रुपये पर सहमति बनी है। उक्त सर्विस दाताओं द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि उपकरणों के माध्यम से जिला फतेहाबाद में किराये पर पराली प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर डीडीए डॉ. राजेश सिहाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, कमेटी सदस्य व सर्विस दाता मौजूद रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions