Ravipath News
15270
Culture 2024-09-06 15:10:37

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 उकलाना रवि पथ न्यूज:

वीरवार को ऑक्स‌फोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा की गई इस  दौरान सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की प्रतिमा को समस्त शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए।

इसके पश्चात बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रेक्षा ने शिक्षक दिवस पर भाषण की प्रस्तुति दी।विद्यालय की डायरेक्टर मैडम डॉक्टर वीनू भारती व समस्त शिक्षकों ने मंच पर अपने अपने मन के भावों को रखते हुए बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय से अवगत करवाया।छोटे-छोटे बच्चों ने डॉक्टर वीनू भारती व सभी शिक्षकों को फूलों का एक गुलदस्ता भेंट करके अपने गुरुजनों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया । कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉक्टर वीनू भारती ने शिक्षक दिवस की बधाई देकर बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा अपने गुरुजनों व माता - पिता का कहना मानना चाहिए और उनका हृदय से सम्मान करना चाहिए।इस दौरान प्रधानाचार्य डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता ने भी शिक्षको का सम्मान करते हुए कहा कि एक बच्चा अपने गुरु के मार्गदर्शन से ही सफलता की ऊंचाईयों को छू सकता है इसलिए सभी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए ।इसके पश्चात राष्ट्रीयगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions