उम्मीदवार 12 सितंबर तक कर सकते हैं नामांकन पत्र दाखिल
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर हिसार जिले में नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से जारी है जोकि 12 सितंबर तक चलेगी। बुधवार को हिसार विधानसभा के लिए दो नामांकन किए गए जिनमें निर्दलीय उम्मीदवार अमित तथा राजेंद्र ने एक-एक तथा आदमपुर विधानसभा के लिए दो नामांकन किए गए जिनमें आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र तथा अंजू बाला ने एक-एक नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
इसी प्रकार नलवा विधानसभा के लिए सात नामांकन किए गए जिनमें भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रणधीर सिंह ने एक,
जननायक जनता पार्टी उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी ने एक नामांकन, निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र कुमार, अरविंद, सत्यवीर सिंह पुनिया, प्रद्युमन, सोनू कुमार ने एक-एक नामांकन, नारनौंद विधानसभा के लिए 12 नामांकन किए गए जिनमें इंडियन नेशनल लोकदल से उम्मीदवार उमेद सिंह, विद्या देवी ने एक-एक नामांकन,
आम आदमी परिवर्तन पार्टी उम्मीदवार सतीश कुमार ने एक नामांकन, निर्दलीय उम्मीदवार सुनील, मंगलमुखी,
अजय कुमार, रणबीर सिंह, अजय, जसबीर, धर्मबीर सरोवा, जयबीर, एवं संदीप कुमार ने एक-एक नामांकन तथा बरवाला विधानसभा के लिए तीन नामांकन किए गए
जिनमें भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रणबीर सिंह ने एक नामांकन, जन सेवक क्रांति पार्टी उम्मीदवार
राजीव कुमार ने एक नामांकन तथा निर्दलीय उम्मीदवार संजना गहलोत ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दाखिल किए।
हांसी तथा उकलाना विधानसभा के लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन बुधवार को जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से 26 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने बताया कि विधानसभा-2024 के लिए नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से तीन बजे तक जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 सितंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।
उसी दिन उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions