धर्मजीत कुनर को सचिव व मनोज जुनेजा को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी
लायंस क्लब उकलाना मंडी के सत्र 2024-25 की प्रधान की जिम्मेदारी लायन राजेंद्र ठेठी को संभलवाई गई और इसी के साथ उनकी टीम में लायन धर्मजीत कुनर को सचिव व लायन मनोज जुनेजा को कोषाध्यक्ष के पद के लिए नियुक्त किया गया। प्रधान लायन राजेंद्र ठेठी ने अपनी नियुक्ति के लिए लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधा मुकेश कामरा का धन्यवाद किया और लायन साथियों के साथ मिलकर क्लब को सुचारू रूप से चलाने और देश, समाज, संस्कृति व जरूरतमंदों की मदद के लिए समय-समय पर प्रोजेक्ट लगाने का कहा। पूर्व सीनियर लायन सतीश भारती, लायन रामकुमार गोयल, लायन राजेंद्र महिपाल के साथ-साथ लायन राजेश भूटानी, लायन सतवंत लोटा, लायन राजिंद्र बाजवा, लायन अभिजिंदर सिंह इत्यादि गणमान्य सदस्यों ने लायन क्लब उकलाना मंडी के पुन: एक्टिवेट होने पर खुशी जाहिर की।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions