Ravipath News
160171
Culture 2024-09-09 12:33:01

खेदड़ थर्मल के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रदर्शन

उकलाना रवि पथ न्यूज:

सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति, हरियाणा के आह्वान पर  खेदड़ थर्मल इकाई ने थर्मल पावर प्लांट में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।8 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाली ओपीएस तिरंगा मार्च की अनुमति को प्रशासन ने बिना किसी कारण के  तुरंत प्रभाव से  रद्द कर दिया गया इसलिए पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति, हरियाणा  ने  पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन किया।संघर्ष समिति ने कहा कि जैसे हमने लोकसभा चुनाव में वोट फॉर  ओपीएस का अभियान चलाकर अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया वैसे ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी वोट फॉर ओपीएस का अभियान चलाया जाएगा ।


समिति ने कहा कि नेतागण कई कई पेंशन ले रहे है और जो कर्मचारी अपनी पूरी सेवा देता है उसकी कोई पेंशन नहीं , कोई समाजिक सुरक्षा नही इसलिए ये आआंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती ।इस प्रदर्शन में नरेश जांगड़ा, प्रधान, सुरेश सहारण, सचिव,  सत्यवान खटखड़, वीरेंद्र नैन, राजेंद्र बेरवाल,  अनिल आर्य खेदड़, आईटी सेल, सुरेश सैनी, संदीप, अनिल सांगवान, एसडीओ, महेंद्र नैन, शमशेर सहारण, रमेश चंद्र, परमोद, जगदीश खटखड, कुलदीप, साहिल, सुनील, मनदीप, हरिकेश, दलजीत पंघाल, रामकुमार दलाल, बिजेंद्र,  नरेश, मंजू, राहुल, अश्वनी शर्मा, वृषभान शर्मा आदि क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे ।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions