Ravipath News
349312
Election 2024-09-28 15:16:21

कांग्रेस के झूठ से सावधान रहे जनता, ये बरगलाते और लूटराज चलाते हैं : रणबीर गंगवा

बरवाला रवि पथ न्यूज:

कांग्रेस जवाब दें कि दलितों के घर क्यों जलाए गए : गंगवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद माहौल भाजपामय हुआ
भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाएंगे

बरवाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने हलके के मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे कांग्रेस के झूठ से सावधान रहे, क्योंकि कांग्रेस के लोग जनता को बरगलाते हैं और उसके बाद लूट राज चलते हैं। वे बरवाला में डिप्राइव्ड शेड्यूल कास्ट यानी डीएससी समाज की ओर से आयोजित समर्थन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सभी वंचित वर्गों की ओर से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की गई। अपने संबोधन में रणबीर गंगवा ने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद चुनावी माहौल अब एक तरफ भाजपा के पक्ष में हो गया है और विपक्षी उम्मीदवार अब केवल अपनी जमानत बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। 


उन्होंने कांग्रेस से हिसाब मानते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता यह बताएं कि उनके कार्यकाल में दलितों की बस्ती क्यों जलाई गई, क्यों दलितों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के राज में रातों रात नौकरी की लिस्ट बदल दी जाती थी, गरीब परिवार के युवा को नौकरी से दूर रखा जाता था। नौकरी मिलती भी तो पर्ची और खर्ची के जरिए। इसी तरह बुजुर्गों के साथ धोखा किया। कांग्रेस बताएं कि उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में बुजुर्गों की पेंशन क्यों नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि बरवाला में उमड़ी भीड़ को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि यहां से कमल जरूर खिलेगा। डीएससी समाज के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज आप लोगों ने जो सम्मान की पगड़ी मेरे सिर पर रखी है, वह सम्मान मेरा नहीं, आप लोगों का है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह जिम्मेदारी मैं पूरी तरह निभाऊंगा और इस सम्मान की रक्षा करूंगा।


गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पारदर्शिता और ट्रांसपेरेंसी के साथ काम किया है। हमने योजनाओं के लाभ सीधे गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाए हैं, जिससे आज हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 हजार लोगों को मकान दिए गए हैं और 8 तारीख के बाद 15 हजार और लोगों को मकान की चाबियां दी जाएंगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यक्ति के सिर पर छत हो। कांग्रेस सरकार ने 100 गज के प्लॉट देने का वादा किया था, लेकिन न कागज दिए और न ही कब्जा। भाजपा सरकार ने 20 हजार लोगों को कागज और कब्जा दोनों दिए हैं, और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है।


 


20 लाख लोगों का मुफ्त इलाज करवाया*


उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें हमारी सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 5 लाख रुपये तक का आयुष्मान कार्ड दे रही है। 20 लाख लोगों ने इसका लाभ उठाया है और सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए। अब हमने आयुष्मान कार्ड पर उपचार की राशि की सीमा को भी बढ़ा दिया है।  हमारी सरकार ने किसानों की सभी फसलों की खरीदारी सुनिश्चित की है। कांग्रेस के समय में किसानों की फसलों का सही मुआवजा नहीं मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने 13 हजार 526 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में किसानों के खातों में डाले हैं।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions