ज्योति ने मंगलवार को डीआईओ कार्यालय में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के रुप में पदभार संभाल लिया। गौरतलब है कि गत दिवस डीआईओ अखिलेश सिंह के स्थानांतरण होने के बाद यह पद रिक्त हुआ था।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ज्योति ने जिले में 20 अप्रैल 2023 को अतिरिक्त सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के रूप में ज्वाइन किया था। इससे पहले ज्योति सिरसा जिले में एडीआईओ के पद पर कार्यरत थी।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ज्योति ने बताया कि जिले के सभी विभागों को तकनीकी मार्गदर्शन व विभिन्न ई-गवर्नेंस पहलों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जाएगा। एनआईसी के कार्यों में मुख्यत: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, जिले में आईसीटी कार्यान्वयन, वीवीआईपी विजिट पर टेक्निकल सपोर्ट रहता हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) अपने आईसीटी नेटवर्क के जरिए विभागों में ई-गवर्नेंस के जरिए सरकारी सेवाओं में सुधार, व्यापक पारदर्शिता और विकेंद्रीकृत सूचना प्रसार में बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions