भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कई गांवों में सभाओं को किया संबोधित
भाजपा के प्रत्याशी जेलर रहे सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी के विकास को लेकर पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बेहतर प्रयास किया है। उनसे प्रेरणा लेकर अपने दादरी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर जनसेवा के लिए ही राजनीति में आया हूं। इस क्षेत्र का विकास करवाना मेरा पहला काम है। यहीं कारण है कि हलका का घोषणा तैयार किया है। जनता उन्हें मौका देगी और घोषणा पत्र को पूरा करने का संकल्प लिया है।
जेलर सुनील सांगवान ने शुक्रवार को अपने जनंसपर्क अभियान के दौरान गांव अचिना, रावलधी, खातीवास सहित कई गांवों में ग्रामीणों से दादरी के विकास को आगे बढ़ाने बारे राय शुमारी की। लोगों ने सुनील सांगवान को भविष्य का नेता बताया। सुनील सांगवान ने कहा कि बेटा-बेटी सेना में हैं और नौकरी छोड़कर क्षेत्र में जनसेवा के लिए राजनीति में आने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो वे सबसे पहले अपना घोषणा पत्र को पूरा करेंगे। सीवरेज, जलभराव की समस्याओं का प्रमुखता से निदान करवाया जाएगा। दादरी शहर के चारों तरफ बाइपास, पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर लागू करवाये जाएंगे। सांगवान ने कहा कि दादरी को विकसित हलका बनाने की सोच के अनुरूप कार्य किया जाएगा। साथ ही कहा कि इस बार दादरी की जनता ने भाजपा को रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करवाने का संकल्प लिया है। उन्होंने लोगों को विपक्षियों के बहकावे में नहीं आने व भविष्य को लेकर भाजपा का साथ देने का आह्वान किया।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions