युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव 21 व 22 नवंबर को मनाया जाएगा। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार की प्राचार्य प्रेम किरण ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन माई भारत पोर्टल पर 5 नवंबर तक कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को पंजीकरण फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने नजदीकी ब्लॉक स्तर के आईटीआई में जमा करनी होगी। आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। जो युवा हिसार जिले के बाहर से हैं, उनके लिए ज़िले में स्थित संस्थान का आईकार्ड लगाना अनिवार्य रहेगा। दो दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य जिले के युवाओं को अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि शामिल हैं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए नजदीकी संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। युवा महोत्सव के साथ ही साइंस मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें 15 से 29 साल के प्रतिभागी भाग ले सकते है। बैठक में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कोमल भी विशेष रूप से मौजूद रही।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions