सहयोग फाउंडेश के चेयरमैन राजेश ढिल्लों और उनके साथियों ने मिलकर चलाया सफाई अभियान
हलका उकलाना में गांव पाबड़ा के होलिका दहन पार्क में सहयोग फाऊंडेशन और उनके सभी टीम सदस्यों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया।
उन्होंने गांव की प्रत्येक गली में जाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश ढिल्लों ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अगर हम अपने गांव या शहर की नियमित रूप से सफाई करें तो एक तो गांव सुंदर दिखेगा और दूसरा बीमारियां भी कम होगी। राजेश ढिल्लों ने कहा जहां सफाई होती है वहीं प्रभु का वास होता है। उन्होंने कहा कि सफाई को हमें अपने दैनिक दिनचर्या के साथ जोड़ लेना चाहिए जहां भी कचरा फैला हुआ नजर आए उसे डस्टबिन में डालना चाहिए। यह आदत प्रत्येक व्यक्ति में होनी चाहिए तभी अपना देश और अपना गांव स्वच्छ होगा।
राजेश ढिल्लों ने कहा कि उनका एनजीओ और उनके समस्त साथी समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर ऐसे आयोजन करते रहते हैं। इस दौरान पवन कुंडू, मीनू जाखड़ मटरू ढिल्लों, पीके सिहाग, सोनू ,मिड्डा, कप्तान व नन्हा आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions