Ravipath News
34391
Education 2024-10-18 15:24:43

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु पी.जी.टी विशेषज्ञ कर सकते हैं आवेदन: उपायुक्त प्रदीप दहिया

हिसार, 18 अक्तूबर रवि पथ न्यूज़ :-

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पाठ्यक्रम संबंधी कार्य हेतु विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, जिसके लिए गुगल फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि बोर्ड द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु विषय-विशेषज्ञों के एक पैनल का गठन किया जाना है, जिसके लिए प्रदेशभर से पीजीटी प्रवक्ताओं का चुनाव किया जाना है। किसी भी बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी विषयों के पीजीटी प्रवक्ता आवेदन कर सकते हैं। पैनल का गठन होने उपरांत चयनित प्रवक्ताओं को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में आमंत्रित किया जाएगा तथा उन द्वारा बोर्ड से संबंधित शैक्षणिक कार्यों को सम्पन्न करवानें में सहयोग लिया जाएगा। सभी संबंधित प्रवक्ता बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध गुगल लिंक से लॉगिन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions