बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर गांव खेदड़ के कर्मचारियों ने वोट फॉर ओपीएस का अभियान चलाकर जन- जन को पुरानी पेंशन के मुद्दे के प्रति जागरूक करते हुए वोट फॉर ओपीएस के लिए प्रेरित किया ।समिति ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी के भविष्य की सुरक्षा है और उसका अधिकार है।
जहां नेतागण अनेकों पेंशन ले रहे है वहीं कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी गई है और पेंशन को बहाल करवाने के लिए कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से संघर्षरत है । पेंशन का मुद्दा देश व प्रदेश का बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है और वोट फॉर ओपीएस का अभियान लोकसभा चुनाव में भी गरमाया रहा जिसका प्रभाव भी देखने को मिला। अब विधानसभा चुनाव में भी संघर्ष समिति वोट फॉर ओपीएस का अभियान गरमाया हुआ है और कर्मचारी हर हल्के में बीस से पच्चीस हजार वोट बैंक को प्रभावित कर रहा है। एक ही आवाज ,एक ही नारा गूंज रहा है कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वही प्रदेश में राज करेगा ।
इस अभियान के दौरान अनिल आर्य खेदड़, सुरेश सहारण, अश्वनी शर्मा, प्रदीप बिसला, सुरेश बेरवाल, फुलकुमार, हरिकेश, जयवीर, अनिल, संदीप, सुखबीर बिसला, ,कुलबीर, दिनेश बूरा, आदि उपस्थित रहे ।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions