कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर जनता के वोट लेते हैं और शोषण करते हैं, बरवाला क्षेत्र की जनता कांग्रेस के झूठ और झांसों से बचे
मिर्जापुर, राजली, रायपुर, बहबलपुर, मील गेट और बरवाला में आयोजित जनसभाओं को किया संबोधित
बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर जनता के वोट लेते हैं और फिर जनता का शोषण करते हैं। बरवाला क्षेत्र की जनता को कांग्रेस के झूठ और झांसों से बचना है और 5 अक्टूबर को अपना एक-एक वोट कमल के फूल पर देना है।
वे गुरुवार को मिर्जापुर, राजली, रायपुर, बहबलपुर, मील गेट और बरवाला में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रायपुर में जांगड़ा समाज ने भाजपा को अपना समर्थन देने और रणबीर गंगवा को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और बरवाला विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी या कसर नहीं रहने दी जाएगी। चुनाव जीतते ही महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह और उन्हें 500 रुपये में सिलेंडर देने सहित सभी वायदों को पूरा किया जाएगा।
गंगवा ने कहा कि आप सभी ने हमारा 10 साल का कार्यकाल देखा है जो एक खुली किताब की तरह है। हमने गरीब से गरीब और वंचित वर्गों के काबिल युवाओं को उनकी मेहनत और योग्यता के हिसाब से नौकरी दी, जबकि पहले की सरकारों में नौकरियां बिकती थी। हमारी सरकार ने बैकलॉग को भरने का संकल्प लिया और आरक्षित वर्गों की भर्तियों को कभी खाली नहीं छोड़ा, जबकि पूर्व में आरक्षित वर्गों के पदों को खाली छोड़ दिया जाता था। पूर्व की सरकारों में नौकरी के लिए लोगों को या तो गहने या जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी या नेताओं के पावों में पगड़ी रखनी पड़ती थी। कांग्रेस के समय में नौकरी की बात आती थी तो लोग कहते थे कि मंत्री का बेटा एसडीएम लगेगा, इंस्पेक्टर लगेगा लेकिन अब हमारी सरकार में नौकरी का रिजल्ट आता है तो पता चलता है कि एक गरीब का बेटा एचसीएस लग गया।
अब हमारे युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वे काबिलियत के आधार पर कोई भी नौकरी हासिल कर सकते हैं। गंगवा ने कहा कि फिर से भाजपा सरकार बनते ही युवाओं को दो लाख नौकरियां दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में 100-100 गज के प्लॉट पर भी राजनीति की गई, लोगों को न कागज दिए न कब्जा, लेकिन भाजपा ने लोगों को प्लॉट भी दिए कागज भी दिए और प्लॉट पर कब्जा भी दिलवाया। इससे आगे बढ़कर हमने पोर्टल खोला, जो पात्र परिवार हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें 100-100 गज के प्लॉट दे दिए जाएंगे। हमने शहरी आवास योजना के तहत भी लोगों को 30-30 गज के प्लॉट दिए। हमारी सरकार ने रोडवेज में फ्री यात्रा करने के लिए 84 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड दिए। गंगवा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 10 साल में पैंशन 500 रुपये से आगे नहीं बढ़ी। आज पूरे देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा 3 हजार रुपये पेंशन मिलती है। इसी प्रकार से भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली दी, बिजली के दाम भी नही बढ़ने दिए। अब हरियाणा में घरों की छत पर दो किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का काम कर रहे हैं। शुरुआत में एक लाख परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगेगा, काम शुरू भी हो चुका है। पैनल लगाने में एक लाख 10 हजार का खर्च आएगा, इनमें से 60 हजार केंद्र की मोदी सरकार और 50 हजार हरियाणा की भाजपा सरकार देगी।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions