Ravipath News
240784
Election 2024-10-03 13:12:30

ब्यानाखेड़ा, ढाड, सरहेड़ा, नया गांव, प्रभुवाला में नरेश सेलवाल को मिला जबरदस्त जनसमर्थन

उकलाना, 02 अक्तूबर रवि पथ न्यूज़ :

भाजपा के पुराने समर्थकों को तोड़कर कांग्रेस में शामिल करवाने में सफल हो रहे नरेश सेलवाल


कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल लगातार 40 घंटे से बिना रुके, बिना थके, बिना सोए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उकलाना हल्के के अग्रोहा क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका देने के बाद वह दोपहर से उकलाना हल्के की बरवाला बेल्ट में पहुंचे हैं। नरेश सेलवाल ने उकलाना हलके की बरवाला बेल्ट में सबसे पहले ज्ञानपुरा में पहुंचकर भाजपा को बड़ा झटका देते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल नम्बदार को सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा से तोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया और एक बड़ी सफलता हासिल की। उसके बाद नरेश सेलवाल गांव बयानाखेड़ा में पहुंचे और लगभग 40 चाय के कार्यक्रमों में शामिल हुए तथा भाजपा के सैंकड़ों समर्थकों को तोड़ते हुए कांग्रेस में शामिल करने में सफल रहे। उसके बाद नरेश सेलवाल गांव ढाड में पहुंचे और वहां पर कई परिवारों को कांग्रेस पार्टी में सफल करवाने में कामयाब रहे। वहां से नरेश सेलवाल गांव सरहेड़ा में पहुंचे और यहां पर भी उन्होने विरोधियों में बड़ी सेंधमारी करते हुए कई परिवारों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया। इसी तरह से नया गांव और प्रभुवाला में भी नरेश सेलवाल बड़ी सेंधमारी करके भाजपा के कई बड़े परिवारों को तोड़कर कांग्रेस में शामिल करवाने में कामयाब रहे हैं। नरेश सेलवाल जिस तरह से पिछले 40 घंटे से बिना रुके, बिना थके, बिना सोए लगातार चुनाव प्रचार करते हुए विरोधी दलों के समर्थकों को अपने पाले में लाने में कामयाब हो रहे हैं उससे वह उकलाना में जीत का नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर लग रहे हैं। राजनीतिक के लोगों का कहना कि अगर नरेश सेलवाल इसी तरह से अगले 2 दिन और जुटे रहे तो विरोधियों को कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल के आगे अपनी जमानत बचाने के भी लाले पड़ जाएंगे। नरेश सेलवाल और कांग्रेस पार्टी इस बार जीत के बड़े मार्जन के साथ इतिहास लिखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। नरेश सेलवाल का कहना कि उन्हें जनता का इतना प्यार मिला है कि वह जनता के बीच से अब घर पर सोने के लिए भी नहीं जा रहे। जनता के आशीर्वाद से दिनरात चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और जनता के बीच रहकर वोटो के अपील कर रहे हैं। नरेश सेलवाल ने कहा कि उकलाना हल्के की जनता किसानों पर बरसाई लाठियां, मजदूरों व महिलाओं पर किए गए अत्याचार, कर्मचारियों पर बरसाई लाठियों का बदला लेने की ठान चुकी है। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव ख़ुद उकलाना हल्के की जनता लड़ रही है।


मैं तो सिर्फ जनता के दरबार में खड़ा होकर अपील कर रहा हूं। बाकी सब कुछ चुनाव की कमान  हल्के की जनता ने संभाल रखी है। जो जीत का एक नया इतिहास लिखने जा रही है। उन्होंने उकलाना हलके में मिल रहे जनता के आशीर्वाद को लेकर कहा कि इस आशीर्वाद को वह उम्र भर याद रखेंगे और इसके लिए हमेशा जनता के ऋणी रहेंगे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions