Ravipath News
369452
Election 2024-09-27 13:39:51

बरवाला के पंजाबी समाज ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को दिया समर्थन

बरवाला रवि पथ न्यूज :

हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने हाथ उठाकर गंगवा को दिया बड़ी जीत का आशीर्वाद

बरवाला में पंजाबी सभा के बैनर तले समाज के लोगों ने हल्के से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। बरवाला के  श्री राम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने हाथ उठाकर गंगवा को बड़ी जीत का आशीर्वाद दिया। समाज से मिले अपार स्नेह से गदगद रणबीर गंगवा ने भी भरोसा दिया कि वे पंजाबी समाज के मान को कभी कम नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन लोगों ने समाज के बारे में गलत बोला है जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।


रणबीर गंगवा ने बरवाला के अलावा सातरोड कलां, खरड़ अलीपुर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया और कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार आना इसलिए जरूरी है ताकि युवाओं में ये विश्वास क़ायम रहे कि मिशन मेरिट जारी रहेगा। उन्हें सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए पढ़ने की बजाय किल्ले या मां के गहने न बेचने पड़े। ऑनलाइन ट्रांसफर की जगह शिक्षकों और कर्मचारियों को हर महीने सचिवालय के चक्कर न काटने पड़ें। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार इसलिए जरूरी है ताकि बुजुर्गों की पेंशन सीधे खाते में आती रहे, किसी के चक्कर न काटने पड़ें। दलितों पर अत्याचार दोबारा शुरू न हो।  गरीबों को को आसानी से राशन मिले। किसानों को दो रुपए के चेक की जगह फसलों का पूरा मुआबजा मिलता रहे। पिछड़ों को आरक्षण नीति के मुताबिक नौकरियों में लाभ मिलता रहे। नॉट फाउंड सूटेबल कैंडिडेट बताकर उनकी नौकरियां न लूटी जाएं।


हरियाणा के सभी 22 जिलों का समान विकास होता रहे।  भाजपा का आना इसलिए जरूरी है ताकि प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज और हर जिले का जुड़ाव नेशनल हाईवे से बढ़ता रहे। हरियाणा सीएलयू गैंग के लिए लूट और ऐशगाह का अड्डा न बने।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions