गांव नंगथला में इनेलो नेता का सम्मान समारोह 25 अगस्त को
हलका उकलाना के गांव नंगथला में इनेलो पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराज सिंह सभ्रवाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। रवि पथ समाचार पत्र को खास जानकारी देते हुए बलराज सिंह सभ्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। उन्होंने इस मान सम्मान के लिए सभी ग्रामीण एवं हल्का वासियों का आभार वयक्त किया। बलराज सिंह ने बताया कि 25 अगस्त रविवार को सुबह 9:00 बजे कुम्हार धर्मशाला नजदीक ठसका रोड़, नंगथला गांव में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, जलपान कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि इनेलो एवं बसपा गठबंधन की ओर से हलका उकलाना में बलराज सिंह सभ्रवाल को प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। बलराज सिंह सभ्रवाल पिछले कई सालों से हलका उकलाना में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं और लोगों के सुख-दुख में शामिल होने के साथ-साथ हल्का के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी धरना प्रदर्शन एवं समस्या उठाने में आगे रहे हैं।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions