बाल महोत्सव 2024 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, 33 स्कूलों से 106 बच्चों ने लिया भाग: जिला बाल कल्याण अधिकारी
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के निर्देशानुसार बाल भवन, हिसार में सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के बच्चों के फन गेम, सोलो डान्स 2 ग्रुपों में व रंगोली के 2 ग्रुपों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में 33 स्कूलों से 106 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहिल भयाना व संस्था की आजीवन सदस्या सत्यावती ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि साहिल भयाना ने कहा कि बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए।
इन प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार सभी क्षेत्रों में हो, इसके लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बाल भवन में चल रहे कार्यक्रम में आने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावको को बधाई दी और इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं में आनन्द कुमार, निकेतन, रीतू, रमेश यादव, सन्दीप कुमार, रबिन्द्र कुमार साहु व डा. रचना शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चन्द्र, सहायक बाल भवन इन्दिरा रानी व बाल भवन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की अहम भूमिका रहीं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार हैः-
1, फन गेम प्रतियोगिता ; ग्रुप-3 कक्षा 9-10वीं तक लड़को बच्चों के लिए
प्रथम: आदित्य सुपुत्र दीपकः आर.पी. एस. पब्लिक स्कूल हांसी
द्वितीयःअंकुश सुपुत्र मुकेश कुमारः सिटी सिनियर सैकेन्डरी स्कूल हांसी
तृतीयःशुभम सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार: विद्या भारती पब्लिक स्कूल गंगवा, हिसार।
लड़कियों के लिए
प्रथम: मुस्कान सुपुत्री
पवन कुमार: आर0पी0 एस0 पब्लिक स्कूल हाॅसी
द्वितीयः प्रिया सुपुत्री प्रदीप कुमारः
कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल हाॅसी।
तृतीयः दीपिका सुपुत्री जोगिन्द्रः विद्या भारती पब्लिक स्कूल गंगवा हिसार।
सांत्वना पुरस्कार:
1 सृष्टि सुपुत्री खेमराज: सैंट पाॅल हाई स्कूल हिसार।
2 याशना सुपुत्री भूषण कुमारः आईडीडीएवी पब्लिक स्कूल हिसार
2, सोलो डान्स ग्रुप-3 कक्षा 9-10वीं तक के बच्चें
प्रथम: भावना सुपुत्री सुरेन्द्रः यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल हांसी
द्वितीयः राधिका सुपुत्री रणदीप: आरपीएस पब्लिक स्कूल हांसी
तृतीयः शगुन सुपुत्री राकेश कुमारः विद्या भारती पब्लिक स्कूल गंगवा हिसार।
सांत्वना पुरस्कार: 1 गुरबीर कौर सुपुत्री जसविन्दर सिंह: कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल हिसार।
2 रिहाना सुपुत्री सुमित: आईडीडीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड़ हिसार
ग्रुप-4 कक्षा 11-12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए
प्रथम: विशु सुपुत्री अमीतः आरपीएस पब्लिक स्कूल हांसी
द्वितीयः याशिका सुपुत्री अजीत सिंहः ठाकुर दास भार्गव सिनियर सैकेन्डरी स्कूल हिसार
तृतीयः पायल सुपुत्री विरेन्द्र: यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल हांसी
सांत्वना पुरस्कार: 1 पवन सुपुत्र विनोद कुमार: मोगा देवी मिन्डा मैमोरियल स्कूल बगला हिसार
2 याशिका सैनी सुपुत्री राजेश कुमार: एसडीकन्या सिनियर सैकेन्डरी स्कूल हांसी
3 रंगोली प्रतियोगिता. ग्रुप- 3 कक्षा 9-10 तक के बच्चों के लिए
प्रथम दिपाली सुपुत्री गुरचरण: कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल हिसार।
द्वितीय निशा सुपुत्री पवन कुमार: आईडीडीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड़ हिसार
तृतीयः अनिषा सुपुत्री इसपाक खान : आरपीएस पब्लिक स्कूल हांसी
सांत्वना पुरस्कार: जैसिका सुपुत्री जोगिन्द्र सिंहः सिटी सिनियर सैकेन्डरी स्कूल हांसी
ग्रुप-4 कक्षा 11-12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए
प्रथमः भावना सुपुत्री रोहतास : कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल हिसार।
द्वितीयः अनुप्रिया ग्रोवर सुपुत्री प्रमोद कुमार : आरपीएस पब्लिक स्कूल हांसी
तृतीयः शुभान्गी सुपुत्री दीपक बंसल: आई.डी.डीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड़ हिसार
सांत्वना पुरस्कारः1 राधिका सुपुत्री विकास:केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल हिसार।
2. आशा रानी सुपुत्री पवन कुमार: वेलफेयर सैन्टर फाॅर हियरिंग एण्ड स्पीच सैन्टर हिसार।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions