Ravipath News
16096
Culture 2024-08-23 15:50:14

भगवान की प्रतिमा को साज सज्जा के कंपटीशन में लाना असौभनीय : उषा अनेजा

उकलाना रवि पथ न्यूज -

प्रभु की सुंदरता का गुणगान अंतरात्मा से करें : अनेजा 

भगवान की सुंदरता का कंपटीशन करवाना असौभनीय है। यह बात समाज सेविका एवं धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ी रहने वाली उकलाना निवासी उषा अनेजा ने कही। उन्होंने कहा कि कहीं पर जन्माष्टमी पर्व पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लेकर कंपटीशन करवाया जा रहा है तो कहीं पर अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। अनेजा ने कहा कि परमात्मा की सुंदरता अंतरात्मा से जानी जा सकती है इस प्रकार से परमात्मा की प्रतिमा को साज सज्जा का रूप देकर उसका कंपटीशन करना सही नहीं है। धार्मिक प्रवृत्ति की महिला उषा अनेजा ने कहा कि सबके भगवान सुंदर हैं और सब के अंदर हैं। इसलिए मेरा भगवान सुंदर या मेरे भगवान की प्रतिमा सुंदर, ऐसा कंपटीशन करके परमात्मा के सुंदर होने पर एक तरह से सवाल उठना है। उषा ने अपनी निजी राय रखते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नहीं करवाए जाने चाहिए जिससे कि भगवान की प्रतिमा को साज सज्जा में बांधकर सुंदर दिखाने का प्रयास किया जाता हो।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions