शुक्रवार को उकलाना के सरस्वती हाई स्कूल के प्रांगण में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की हिंदी अध्यापिका रीना धत्तरवाल ने बेहद प्रभावशाली और रोचक तरीके से किया। इस अवसर पर बच्चों ने हिंदी दिवस पर आधारित लघु नाटिका, नृत्य, कविता पाठ और गीत प्रस्तुत किए, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। हिंदी शिक्षिका सुनीता पूनिया ने हिंदी दिवस पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा।
हिंदी शिक्षक भारत सिंह और सुरेंद्र सिंह ने हिंदी भाषा के इतिहास, वर्तमान और भविष्य पर अपने विचार रखते हुए बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। स्कूल की मुख्याध्यापिका पूनम धीमान ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा "हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान है।
हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यह हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखती है।"स्कूल निर्देशक डॉ़ के.सी. शर्मा ने हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, "किसी भी भाषा का ज्ञान प्राप्त करना अनुकरणीय है, लेकिन हिंदी हमारी आत्मा है। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, जो बहुभाषी थीं, उनकी पहचान उनकी भाषाई क्षमता के कारण और भी प्रखर हुई।
हमें प्रगति और विकास के लिए अन्य भाषाओं का ज्ञान जरूर होना चाहिए, लेकिन हिंदी का सम्मान और उसका संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए सराहा गया।
इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ ।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions