राष्ट्रीय आर्य छात्र सभा हिसार के तत्वधान में गांव बालक के रिद्ध नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शिक्षाप्रद सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य आर्य रामावतार ने किया ।सेमिनार के मुख्य वक्ता अनिल आर्य खेदड़, जिला अध्यक्ष, हिसार, राष्ट्रीय आर्य छात्र सभा रहे ।अनिल आर्य ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आधुनिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण की शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है । प्राचीन समय में गुरुकुलीय शिक्षा में विज्ञान के साथ - साथ नैतिक निर्माण करने वाली, चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा पर बाल दिया जाता था , उसी से अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होता है और अच्छा व्यक्तित्व ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकता है ।बेटे बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहकर अपना चरित्र निर्माण करे और बेटियां अपने आपको शेरनी बनाए और झांसी की रानी जैसी बहादुर बने ताकि कोई कुत्ता उन्हें छू न सके, कोई बुरी नजर से देख न सके । स्कूल के मुख्य निर्देशक जगदीप रेड्डू ने अनिल आर्य का धन्यवाद प्रकट किया और भविष्य ऐसे शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे ।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions