जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। परिषद ने एकलगान प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व एकल क्लासिकल डांस का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में 28 स्कूलों के 150 बच्चों ने भाग लेकर प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विकास एवं पंचायंत अधिकारी व डिप्टी सीईओ कीर्ति सिरोहीवाल, एसईपीओ जगदीश राम व संस्था की आजीवन सदस्या सत्यावती ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कीर्ति सिरोहीवाल ने बताया कि
अभिभावकों को अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति व कला से जोड़कर रखना चाहिए। बच्चों को प्रत्येक त्योहार पर गीतों व संस्कृति की जानकारी देनी चाहिए। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास व अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि हर बच्चे के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है। बाल महोत्सव प्रतियोगिता में हजारों बच्चे अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा हर वर्ष इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिातओं में निर्णायक मंडल की भूमिका महेन्द्र कुमार, डा. संध्या शर्मा, प्रदीप सरताज, निरंजन, स्वेता, डा. रेणुका गम्भीर द्वारा तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अश्विनी कुमार, लेक्चरर, कमेस्ट्री और ज्योति लेक्चरर मैथमेटिक्स, राजकीय उच्च विद्यालय नलोई व डा. देवेन्द्र कुमारी ने क्वीज मास्टर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष चन्द्र, कार्यक्रम अधिकारी व इन्दिरा रानी सहायक बाल भवन व बाल भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों की अहम भूमिका रहीं। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार हैः-
1. एकल गान प्रतियोगिता ग्रुप-2 (कक्षा 6-8वीें कक्षा तक बच्चों के लिए
प्रथमः अभ्युदय सुपुत्र विजय ध्यानीः दिल्ली पब्लिक स्कूल हिसार।
द्वितीयः अन्नया सुपुत्री नितुल सरकारः दा आर्यन स्कूल हिसार
तृतीयः प्रदन्या सुपुत्री अनील कुमार: स्कोटिस इन्टरनेशनल स्कूल बाई पास हिसार
सांत्वना पुरस्कार: कुशाल सुपुत्र संजय: हिन्दु सिनियर सैकेन्डरी स्कूल हाॅसी
एकल गान प्रतियोगिता ग्रुप-3 (कक्षा 9-10वीें कक्षा तक बच्चों के लिए
प्रथमः कुसुब सुपुत्री संदीप: डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल हिसार
द्वितीयः नित्या सुपुत्री पवन कुमार: आई0डीडीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड़ हिसार
तृतीयः आरव सुपुत्र संजीव: आर0पी0एस0 पब्लिक स्कूल हाॅसी
सांत्वना पुरस्कार: काजल सुपुत्री अशोकः: यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल हांसी
एकल गान प्रतियोगिता ग्रुप-4 (कक्षा 11-12वीें कक्षा तक बच्चों के लिए
प्रथमः अर्श हसीजा सुपुत्र नीरज कुमारः दिल्ली पब्लिक स्कूल हिसार।
द्वितीयः वर्णिका सुपुत्री वरुण:: आर0पी0एस0 पब्लिक स्कूल हाॅसी
तृतीयः केशव सुपुत्र सचिन गर्गः के0एल0आर्या डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल हिसार।
सांत्वना पुरस्कार वन्शिका सुपुत्री दीपक जैनः आई0डीडीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड़ हिसार
2. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
ग्रुप. 2 ; कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए
प्रथम: 1 निधि सुपुत्री राजेश 2. तुषान्त सुपुत्र राजेश: आर0पी0 एस0 हाॅसी।
द्वितीयः 1 जयंत सुपुत्र जीतेन्द्र कुमार 2 विवान सुपुत्र मनिष कुमार: कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल हाॅसी
तुतीय :-1 विहान सुपुत्र श अरुण अरोड़ा 2 नविश सुपुत्र सौरभ मदानः दा आर्यन स्कूल हिसार
सात्वना : 1. दिक्षा सुपुत्री राममेहर 2. राजवीर वालिया सुपत्र जितेन्द्र वालिया:आई0डीडीएवी जुनियर पब्लिक स्कूल, हिसार ।
ग्रुप 3 ; 9 से 10 तक के बच्चों के लिए
प्रथमः 1 मुस्कान सुपुत्री विकास 2 प्रिया सुपुत्री जितेन्द्र: भारती विद्या मन्दिर स्कूल हिसार।
द्वितीयः 1, योगेश सुपुत्र सतीश 2 अंश सुपुत्र जगत सिहं: आर0पी0 एस0 हाॅसी।
तृतीयः 1. द्विव्या सुपत्री विजेन्द्र कुमार 2 हरलिन सुपुत्री हरजीत सिंहः कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल हिसार।
सांत्वना : 1. तनिष सुपत्र संदीप 2 इशान्त सुपुत्र ईशवर सिंहः यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल हांसी
ग्रुप.4 ; 11 से 12 के बच्चों के लिए
प्रथम :-1. नैनसी सुपुत्री सुरेन्द्र 2 क्रीर्तिका सुपुत्री मंगल : कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल हिसार।
द्वितीय :-1. स्नेहा सुपुत्री जयबीर सिंह 2 हन्सिका सुपुत्री प्रदीप कुमारः यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल हांसी
तुतीय :- 1. दिवाकर सुपुत्र रमेश चन्द्र 2 हैप्पी सुपुत्र सत्यप्रकाश : कैम्पस स्कूल एचं0ए0यू0 हिसार।
सांत्वना : 1. प्रिया जैन सुपुत्री अनील कुमार 2 राखी सुपुत्री रामप्रसाद: आई0डीडीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड़ हिसार
3 क्लासिकल सोलो डान्स ग्रुप-2 कक्षा 6-8वीं तक के बच्चों
प्रथम :- खुशी डाबिया सुपुत्री सुशील कुमार: सैन्ट जोसफ इन्टरनेशल स्कूल हिसार
द्वितीयः मिशिका सुपुत्री यशोदिप: ओपी जिन्दल मार्डन स्कूल हिसार।
तृतीयः कविका सुपुत्री राव पंकज: कैम्पस स्कूल एच0ए0यू0 हिसार।
सांत्वना पुरस्कार: भूमिका सुपुत्री चिमन लाल: विद्या भारती पब्लिक स्कूल गंगवा हिसार।
ग्रुप-3 कक्षा 9-10वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए
प्रथम :- समीर सुपुत्र महाबीर सिंहः डी0ए0वी0 पुलिस पब्बिक स्कूल हिसार
द्वितीयः शाहिबा सुपुत्र अमित महलोत्रा: होली एंजल स्कूल हिसार।
तृतीयः माही सुपुत्री अमित वधवाः सैन्ट मैरी स्कूल हिसार।
ग्रुप-4 कक्षा 11-12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए
प्रथम :- याशिका सुपुत्री अजीत सिंहः ठाकुर दास भार्गव सिनियर सैकेन्डरी स्कूल हिसार
द्वितीयः पवन सुपुत्र विनोद :मोगा देवी मिन्डा मैमोरियल स्कूल बगला।
तृतीयः वन्शिका सुपुत्री संजय : आई0डीडीएवी पब्लिक स्कूल, डाबड़ा रोड़ हिसार
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions