ट्रक यूनियन की आड में गुंडागर्दी करने के विरोध में घ नवंबर को व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय बैठक हिसार में होगी; बजरंग गर्ग
हरियाणा प्रदेश में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादति सहन नहीं की जाएगी; बजरंग गर्ग
सरकार को व्यापारीए उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए; बजरंग गर्ग
व्यापारियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में उकलाना मंडी में हुई। इस मीटिंग में ट्रक यूनियन की आड़ में प्रमुख व्यापारी सतीश कुमार को पीटने पर भारी नराजगी जताई और चौकी इंचार्ज की मिली भगत से मारपीट होने के आरोप लगाते हुए चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि घ दिन से ट्रक यूनियन के नाम पर गुंडागर्दी करने की शिकायत व्यापारियों द्वारा थाने में देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई ना करने से व्यापारी अपने अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है अगर समय पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की होती तो ट्रक यूनियन की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा व्यापारी सतीश कुमार के साथ मारपीट नहीं होती। सरकार को लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानूनी तौर पर कई ट्रक यूनियन नहीं है मगर कुछ लोग ट्रक यूनियन के नाम पर व्यापारियों को धमका रहे है। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और जिन लोगों ने प्रमूख व्यापारी के साथ मारपीट की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि ट्रक यूनियन की आड में गुंडागर्दी करने के विरोध में घ नवंबर को व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय बैठक हिसार में होगी। जिसमें अगामी संघर्ष की घोषणा की जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादति सहन नहीं की जाएगी। ज्यादति करने वालों के खिलाफ व्यापारी एकजुट है। ज्यादति करने वाले के खिलाफ व्यापार मंडल पूरे हरियाणा में जोरदार आंदोलन करेगा। सरकार को व्यापारीए उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए अगर दिन;दहाड़े ट्रक यूनियन के नाम पर व्यापारियों से मारपीट होगी तो कौन व्यापारी अनाज मंडी में व्यापार करेगाए यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को पूरी धान की खरीद एमएसपी पर खुद करके गोदामों में लगानी चाहिए ताकि किसी प्रकार का झगड़ा ही ना रहे।
इस अवसर पर कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल धायलए सर्व व्यापार मंडल प्रधान महेश बंसलए अग्रोहा धाम उकलाना इकाई प्रधान सुरेश गर्गए प्रदेश सचिव सतीश दनौदाए कॉटन मिल एसोसिएशन से रोशन मित्तलएकच्चा आढती के पूर्व प्रधान रमेश बिढमडाए रमेश गर्गए सुभाष फरीदपुरियाए सचिन अरोड़ाए कृष्ण धाकनए विक्रम बोलानए ओम प्रकाश राड़ए मनोज बंसलए सतीश बारवालाए बलराम गोयलए भूषण बरवालाए राजकुमार गर्गए संजय गोयलए तुलसी ग्रोवरए बलजीत मुनीमए नरेश गोयलए चन्द्र छिरंगए राजकुमार गर्गए विक्की जैनए हनुमान खयालियाए रामनिवास जैनए दिनेश गोयलए विक्की परचेज़रए पवन बिश्नोईए सुमित परचेज़रए नवीन ईश्वरवालए जगदीश गोयलए जयवीर सिहागए चरण भाकरए संजय धायलए सरदार गुरु चरणए गुलशन बढलाए बिनू कुमारए पवन जैनए मनोज लितानीए साहिल भाटियाए होशियारा बिढमड़ाए वजीर पूनियाए प्रेम जैनए नरेश जैनए प्रेम भाटियाए विनय जैनए रमेश गुप्ताए निहाल बरड़ए सतपाल जैनए रामकुमार मित्तलए गौशाला के पूर्व प्रधान बलराज गर्गए रमेश नैनए सज्जन मित्तलए छबीलदास बिढमडाए अग्रसेन समिति बरवाला प्रधान रामपाल मित्तलए रमेश खरकड़ाए नंदू गर्गए रमेश कपूर चंदए बलरामए विनोद बंसलए राजाराम पूनियाए साज्जन आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions