अक्टूबर को जन लेखक संघ का अंतर्राष्ट्रीय भव्य साहित्य सम्मेलन यूथ हॉस्टल,पटना में आयोजित किया गया।
इस साहित्य समारोह में पूरे भारत सहित पड़ोसी देश के कवि साहित्यकार भी शामिल रहे। साहित्य सम्मेलन में साहित्य में विशेष योगदान देने वाले साहित्यकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर हरियाणा से हिसार जिला के साहित्यकार सरदानन्द राजली को साहित्य सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देने पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में "ज्योतिबाफुले सम्मान-2024" से नवाजा यह सम्मान माननीय खेम नेपाली पूर्व सांसद नेपाल व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर और राष्ट्रीय महासचिव डॉ महेंद्र नारायण पंकज ने शॉल ओढ़ाकर किया।सरदानन्द राजली जो हिसार जिला के गांव राजली में रहते है और गाँव में रहकर साहित्य सृजन और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे है।कविता,कहानियां लिखते है। अनेक पत्र पत्रिकाएं में इनकी कविता,कहानियां अक्षर छपती रहती है। पिछले दिनों इनकी पुस्तक "काठ की हांठी" प्रकाशित हुई थी।जिसको अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन नेपाल में "अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान" से नवाजा गया था। इस मौके पर भवानी पोखरेल नेपाल,खेम नेपाली,डाक्टर चंद्र भूषण रजक पूर्णिया,डाक्टर सूर्य कुमार प्रियवचन,श्रीकांत व्यास,डाक्टर सुरेश अकेला चंदेला यूपी,बलवंत सिंह मान,विनोद सिल्ला,मैडम मीना रानी,उमाकांत भारती भागलपुर,डॉ. महेश प्रसाद अहिरवार,डा रामप्रवेश रजक कलकत्ता,सुमन लता सचान,शिव नारायण सिंगल नेपाल,सुनील हवाईगढ़ यूपी,नितिशा झारखंड आदि साहित्यकार शामिल रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions