सभी रिटर्निंग अधिकारी पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए रिजर्व में रखें अतिरिक्त बसें
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।
बैठक में दहिया मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में चुनाव से संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में स्थित 1333 मतदान केंद्रों हेतु पोलिंग स्टाफ की प्रथम रेंडमाइजेशन 4 सितंबर को की जा चुकी है। इसके अलावा पोलिंग स्टाफ का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 से 14 सितंबर तक गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हो चुका है, जिसमें 3200 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। पोलिंग स्टाफ की द्वितीय रेंडमाइजेशन 18 सितंबर को लघु सचिवालय के वीसी सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग स्टाफ, ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट स्टाफ की रेंडमाइजेशन व प्रशिक्षण कार्यक्रम किट बैग की तैयारियां, स्ट्रांग रूम की फाइनल तैयारी, बैलेट पेपरों की प्रिंटिंग, ईडीसी व पोस्टल बैलेट पेपर जारी करने, सुविधा केंद्र स्थापना, होम वोटिंग, वोटर स्लिप वितरण आदि विषयों पर रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने एएसडी सूची पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए रिजर्व में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि रास्ते में बस या वाहन खराब होने पर उन्हें दूसरा वाहन बिना किसी देरी के उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आदमपुर विधानसभा में 180 मतदान केंद्र, बरवाला में 179, हांसी में 204, हिसार में 162, नलवा में 182, नारनौंद में 221 तथा उकलाना में 204 सहित पूरे जिले में 1333 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त पोलिंग स्टाफ की ड्यूटियां लगाकर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर नलवा की रिटर्निंग अधिकारी सी जयश्रद्घा, हिसार के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, बरवाला के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, हांसी के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरी राम, उकलाना के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, डीआईओ अखिलेश कुमार, रोडवेज जीएम डॉ मंगलसेन सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions