Ravipath News
39937
Sports 2024-11-03 16:29:59

खेलों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है: नरेश सेलवाल

बरवाला, रवि पथ न्यूज:-


आज बरवाला में कामधेनु सहायता युवा क्लब, बधावड़ द्वारा मिनी टू कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेश सेलवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

मुख्य अतिथि विधायक  नरेश सेलवाल ने अपने संबोधन में युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि इससे युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास भी होता है। खेलों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी खेल  प्रतियोगिताओं के आयोजन को सराहा और भविष्य में भी खेलों को प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया

इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

 इस अवसर पर मनोज गुप्ता, सुभाष बिश्नोई, ऋषि पाल बूरा, सत्यवान पूनिया खरक पूनिया, सुभाष पूनिया, प्रधान अंग्रेज बूरा, रामचंद्र पूनिया, मेंढक सूरेवाला, सुरेश पहलवान, मास्टर सुशील बूरा, बल्लड़ पहलवान, गोलू घिराय, मीनू बूरा, मुकेश बुढ़ाना कॉमेंटेटर, मदन वर्मा बुढाखेड़ा, विकी पूनिया सरहेड़ा, हवा सिंह नैन हसनगढ़ व अन्य उपस्थित रहे।

कामधेनु सहायता युवा क्लब के आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions