Ravipath News
35954
Election 2024-09-01 03:01:52

जनता के सर्वे में बहादुर सिंह नंगथला सबसे आगे

उकलाना रवि पथ न्यूज :

नब्ज टटोलने में जुटी टीम, जमकर कर रही प्रचार 

हर पार्टी अपने उम्मीदवार को लेकर सर्वे करवा रही है ताकि पता चले कि उनका उम्मीदवार जिताऊ उम्मीदवार है या नहीं।


ऐसे में एक सर्वे जनता की ओर से भी हो रहा है जिसमे भाजपा नेता बहादुर सिंह का नाम सबसे आगे बताया गया है।


हलका उकलाना में भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ओड समाज के प्रदेश अध्यक्ष और एससी सेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बहादुर सिंह नंगथला की टीम लोगों की नब्ज टटोलने में जुटी है और साथ ही अपनी पार्टी का प्रचार - प्रसार भी जोरों शोरों से कर रही है।


लोगों से बातचीत के दौरान सामने आ रहा है कि अगर बहादुर सिंह को भाजपा की ओर से उकलाना विधानसभा से टिकट दी जाती है तो वह जिताऊ उम्मीदवार साबित हो सकते हैं।