नायक समाज ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को समर्थन देने की घोषणा की
बरवाला की जनता के आशीर्वाद से विजयी होकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे: रणबीर गंगवा
बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी रायपुर, रायपुर, शिकारपुर, सुलखनी तथा बरवाला में चलाए गए जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को भारी जनसमर्थन मिला। इस अवसर पर वार्ड 1 व 7 में नायक समाज द्वारा भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को आपसी सहमति से समर्थन देने की घोषणा की गई। समाज के गणमान्य लोगों ने गंगवा को सम्मानसूचक पगड़ी पहनाई और उन्हें लड्डूओं से तोला। गंगवा ने कहा कि जो पगड़ी उन्हें पहनाई गई है वे इस पगड़ी का सम्मान कम नहीं होने देंगे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव को अपनी 10 साल की उपलब्धियां के आधार पर लड़ रही है। उन्होंने भाजपा के तीसरी बार सत्ता में आने का भरोसा जताते हुए कहा कि किसानों को फसलों के खराबे के मुआवजे के रूप में कांग्रेस के राज में दो-दो रुपए के चेक मिलते थे। नौकरियों की सरे आम बोलियां लगती थीं। तबादलों में खुले आम पैसों का लेनदेन होता था। सीएलयू के नाम पर लोगों को लूटा जाता था, लेकिन पिछले 10 सालों में हरियाणा का समान विकास हुआ है और अब नौकरियां नीलामी से नहीं बल्कि योग्यता से मिलती हैं।
कांग्रेस भर्ती रोको गैंग ने नौकरियों को रोकने का काम किया है और यह युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। गंगवा ने कहा कि आज बुजुर्गों की पेंशन अपने आप बन जाती है और सीधी उसके खाते में आती है। दलितों पर अत्याचार जैसे मिर्चपुर और गोहाना जैसे कांड भाजपा के कार्यकाल में नहीं हुए। आज किसी भी काम के लिए किसी नेता के पास धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ती। गंगवा ने कहा कि चुनाव जीतने पर खुद का घर भरने का ब्यान देने वाले तथा सीएलयू कांड के आरोपियों के पक्ष प्रचार कर राहुल गांधी ने यह बता दिया कि नौकरी बेचना, सीएलयू से किसानों की जमीन लूटना कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की नीति है। इसलिए इनके ज्यादातर उम्मीदवार पर्ची खर्ची से नौकरी देने और खुद का घर भरने की बात कह कर वोट मांग रहे हैं।
इस अवसर पर सरपंच मदन शर्मा, एडवोकेट सुंदर सैनी, रविंद्र जागलान मंडल अध्यक्ष, ईश्वर मालवाल, देवेंद्र सैनी, महेंद्र सैनी, रोहतास सरपंच, सुनील वर्मा, राहुल सरपंच, जसबीर सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions