Ravipath News
49137
Election 2024-10-09 15:56:03

बलराज कुंडू कार्यकर्ताओं के आगे झूकने को हुए मजबूर,कार्यकर्ताओं के कहने से दो वर्ष के लिए महम हल्के में बस रहेंगी बंद

महम रवि पथ न्यूज :

महम के अलावा अन्य हल्कों की बेटियों के लिए चलेंगी बसें

कांग्रेस पार्टी ने नौकरिेयों का झांसा देकर लोगों को वोट करने पर किया मजबूर

भाषण के बीच दो बार पूर्व विधायक हुए भावुक

पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने कार्यकर्ताओं की जिद्द के आगे झूकने को मजबूर होना पडा।कार्यकर्ताओं की जिद्द के सामने महम हल्के के गावों में लडकियों की पढाई के लिए लगाई गई बसों को दो वर्ष के लिए बंद  करने पर मजबूर होना पडा।बुधवार को महम स्थित हरियाणा जनसेवक पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की  मीटिंग बुलाई गई ।मीटिंग में ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि समुंद्र सिंह ने महम हल्के के गावों में पार्टी द्वारा चलाई जा रही बसों को दो वर्ष के लिए बंद करने का प्रस्ताव रखा।मीटिंग में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं ने उनके प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया ।पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने सभी कार्यकर्ताओं के आगे इस प्रस्ताव पर एक बार फिर से सोचने के लिए कहा ।कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनके प्रस्ताव की अनदेखी करेंगे तो वे पार्टी प्रस्ताव की अनदेखी करेंगे तो वे पार्टी भी छोड सकते हैं।आखिर कार्यकर्ताओं की जिद के सामने बलराज कुंडू को झुकना पडा तथा दो वर्ष के लिए बसों को बंद कर दिया गया।

महम के अलावा अन्य हल्कों के बेटियों के लिए चलेंगी बसें –कुंडू

पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि बसों को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि अन्य हल्कों की बेटियों के लिए इन्हें शुरू किया जाएगा।कुंडू ने कहा कि पूर्व मंत्री आनन्द सिंह दांगी तथा बलराम दांगी यह कहते रहे कि बसें हम भी सरकार के कहने से चलवा देंगे।उनका मकसद बहन बेटियों को परेशान करना नहीं है अब महम के नव निर्वाचित विधायक बलराम दांगी तथा रोहतक के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा बहनों तथा बेटियों के लिए बसें चलाकर बहनों को गांव से कॉलेज तथा विश्वविद्यालय तक पहुंचाएंगे।दो वर्ष बाद वे फिर से अपनी बहनों के लिए बसों की सेवा शुरू करेंगे।

 सांसद दीपेन्द्र की टक्कर में लडेंगे अगला चुनाव

पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि वे अगला चुनाव रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्‌डा की टक्कर में लडेंगे ।उन्होंने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है।कु्ंडू ने कहा कि जिस प्रकार महम की भोली भाली जनता को नौकरियों का झांसा देकर लोगों को अपनी ओर किया है अब जनता उनसे नौकरियां मांगेगी।अब वे देखते हैं कि विधायक होने के बाद महम हल्के के लोगों की कितनी परेशानी दूर कर पाते हैं।

सप्ताह में हर सोमवार को कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे-कुंडू


कुंडू ने कार्यकताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने बडी मेहनत से चुनाव लडा है।उसके लिए वे हर कार्यकर्ता का दिल से धन्यवाद करते हैं।उन्होंने कहा कि हजपा का कार्यालय इसी तरह चलता रहेगा।आपका कार्यालय है किसी भी समय आ जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि वे स्वयं सप्ताह के हर सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं से मिलने आते रहेंगे।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions