Ravipath News
51464
Election 2024-10-26 16:05:13

विधायक नरेश सेलवाल ने ली विधायक पद की दूसरी बार शपथ

उकलाना,रवि पथ न्यूज़ :-

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा: नरेश सेलवाल

उकलाना हलके से विधायक बने कांग्रेस नेता नरेश सेलवाल ने दूसरी बार विधायक पद की शपथ ली है। विधानसभा में प्रोटॉम स्पीकर रघुवीर कादयान ने उन्हें विधायक पद की शपथ दिलाई।

 गौरतलब कि गांव मदनपुरा निवासी नरेश सेलवाल एक साधारण किसान परिवार से आते हैं और उनका जन्म 04 अप्रैल 1974 को हुआ था। नरेश सेलवाल का परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है लेकिन उन्होंने 2005 में अपनी पत्नी पुष्पलता सेलवाल को जिला परिषद का चुनाव लड़वाकर अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी। इस जिला परिषद के चुनाव में पुष्पलता सेलवाल हिसार जिला के सभी वार्डों में से सबसे ज्यादा मतों से विजयी हुई थी। उसके बाद नए परिसीमन के बाद उकलाना हल्का बना तो उन्होंने यहां से अपनी राजनीतिक शुरुआत की। 2009 में नए परिसीमन के बाद उकलाना हलके से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे और उकलाना हल्के के पहले विधायक बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इनेलो प्रत्याशी सीमा गैबीपुर को लगभग 3700 वोटों से हराया था। विधायक बनने के बाद उन्होंने उकलाना हलके में अनेक विकास कार्य करवाए। उसके बाद 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने नरेश सेलवाल पर विश्वास जताते हुए उकलाना हलके से अपना प्रत्याशी बनाया। चुनावी मैदान में उतरते ही नरेश सेलवाल के पक्ष में एक तरफा चुनावी माहौल बन गया। मतदाताओं ने नरेश सेलवाल को भरपूर प्यार व आशीर्वाद दिया। जिसकी बदौलत नरेश सेलवाल ने भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक को लगभग 28092 वोटों से करारी शिकस्त देते हुए उकलाना हलके में अब तक के हुए चुनावों में सबसे ज्यादा मतों से विजयी होने का रिकॉर्ड बनाया। नरेश सेलवाल उकलाना हलके से दूसरी बार विधायक बने हैं। 

नरेश सेलवाल 2015 से लेकर 2019 तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रहे। नरेश सेलवाल जिला महेंद्रगढ़ के कांग्रेस प्रभारी भी रहे हैं और 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में हिसार जिले के हिसार लोकसभा चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई थी। कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश इस चुनाव में विजयी होकर हिसार के सांसद चुने गए थे।

दूसरी बार विधायक बनने के बाद नरेश सेलवाल ने कहा कि जिस उम्मीद व भरोसे के साथ उकलाना हल्के की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। किसान कमेरे मेरे सहित समाज के सभी वर्गों की आवाज को वह विधानसभा में पूरजोर तरीके से उठाएंगे और अपना हल्के में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके की जनता का उनके ऊपर हमेशा ही आशीर्वाद बना रहा है और जिस तरह से इस चुनाव में उकलाना हल्के की जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया है उसके लिए वह उकलाना हलके की जनता के हमेशा ऋणी रहें।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions