डा० एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे अवसर पर असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है और सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट डालकर आमजन को गुमराह व सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का काम करते है ।उन्होंने कहा कि झूठी व सनसनी फैलाने वाली पोस्टों से समाज में असंतोष की भावना को बढावा मिलता है वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ने की संभावना बनी रहती है ।एडीजीपी ने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों से सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखने व खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए है ।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों की पहचान करने व उनके खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए है ।एडीजीपी ने आमजन से भी अपील की है कि बिना सच्चाई जाने अफवाह फैलाने वाली किसी भी पोस्ट व वीडियो को फॉरवर्ड ना करे व अफवाहों से बचें । उन्होंने कहा असामाजिक तत्व, युवाओ व छात्रों को भी भ्रमित कर उन्हे भी गैर कानूनी कार्य करने के लिए उकसाते है, ऐसे लोगों से सावधान रहे, अपने बच्चो व परिवार का ख्याल रखें ।
एडीजीपी ने हिसार मंडल के सभी जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न करवाने बारे हिसार मंडल पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए हिसार मंडल के लोगो से भी इस दिशा में सहयोग के लिए अपील की है ।पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि युवाओं को जागरूक किया जाए कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट, सामग्री न डाले व ऐसी पोस्टों को फॉरवर्ड भी ना करे क्योंकि ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है । आमजन के साथ-साथ युवाओं को इस बारे जागरूक करने को कहा ।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions