Ravipath News
310167
Election 2024-09-17 15:02:35

सैकड़ों ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान के समर्थन में आए

चरखी दादरी रवि पथ न्यूज :

कई गांवों में लोगों ने दिया विश्वास, सुनील सांगवान को रिकार्ड मतों से बनाएंगे विधायक


भारतीय जनता पार्टी को दादरी हलके में उस समय सफलता मिली जब मंगलवार को सतगामा खाप के तहत आने वाले आधा दर्जन गांव के दर्जनों परिवारों ने अन्य पार्टियां छोडक़र पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व पार्टी प्रत्याशी सुनील सांगवान को समर्थन किया। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने सबको पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में दादरी हलके के विकास को लेकर सुनील सांगवान को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजें। ताकि सरकार में दादरी की विशेष भागीदारी मिले और विकास कार्य बेहतरीन तरीके से हों।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने मंगलवार को दादरी हलके के गांव नीमली, सांतौर, स्वरूपगढ़, भागवी, कन्हेटी व इमलोटा में प्रत्याशी सुनील सांगवान के समर्थन में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। यहां ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ों से सुनील का भव्य स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को सुनील सांगवान के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में जिस तरह से भाजपा की लहर चल रही है, सरकार बनना तय है। कहा कि सुनील सांगवान की जीत से दादरी क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेंगे। इस दौरान कई परिवारों ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की और पूर्ण सहयोग व समर्थन देने की घोषणा की। प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो वे दादरी में पिता सतपाल सांगवान से प्रेरणा लेकर विकास की बयार को बहा देंगे। कहा कि अब समय आ गया है कि दादरी के विकास के लिए वोट के रुप में स्थापित करने का सुनहरा अवसर है।

Advertisement

Featured News

Follow Us:

© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions