संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के आहवान पर नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी संयुक्त अध्यक्षता बलजीत सिंह पुठ्ठी व रणधीर मिल्कीपुर ने की। इस महापंचायत में नारनौंद हल्का व संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के प्रतिनिधि साथी शामिल रहे।किसान नेताओं ने संयुक्त बयान में बताया कि बीजेपी व उसके सहयोगी दलों को हर हाल में सत्ता से बाहर करेंगे।हमारे 750 किसानों कि शहादत को हम भूले नहीं हैं। आज भी हमें याद है जब हम दिल्ली जा रहे थे सड़कों पर कीलें ठोकी, कंटीले तार खींचे, लाठीचार्ज,पानी की बौछारें, गोलियां तक किसानों पर चलाई,13 महीने सड़कों पर बैठे रहे। हमारे साथ आतंकवादियों जैसा सलूक किया गया।
खनौरी बार्डर में हमारे साथी शुभकरण को गोली मारकर शहीद कर दिया। पिछले 8 महीनों से किसान खनौरी बार्डर पर बैठे हैं। क्या किसान इस देश का नागरिक नहीं है।हम तमाम किसान मजदूरों से अपील करते हैं इनके बहकावे में ना आए। ये बीजेपी आरएसएस के लोग भेड़िये है जो गाएं की खाल ओढ़कर हमारे बीच आएंगे।अपने ही साथी को किसी दुसरी पार्टी या आजाद उम्मीदवार बनाकर आपके बीच आएंगे। हमें सूझ-बूझ से काम लेना है इनकी किसी भी चाल में नहीं फंसना है। अबकी बार इनको हरियाणा कि सत्ता से बाहर करेंगे।किसान नेता विकास सीसर ने बताया की पंचायत में सर्वसहमति से फैसला लिया संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गांव-गांव जाकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।उन्होने ने कहा कि हम किसी भी सूरत में बीजेपी को जात-धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण कि कुट रणनीति को सफल नहीं होने देंगें और इनका पर्दाफाश,किसान मजदूर कि एकता बनाकर करेंगे।पत्रकारों के साथ नारनौंद व उचाना में दुर्व्यवहार का निंदा प्रस्ताव पारित किया।आगामी सरकार से क्षतिपूर्ति अधिनियम निरस्त करवाने के लिए व किसान पर दर्ज मुकदमें वापिस करवाने के लिए तुरंत प्रभाव से आंदोलन करेंगे।इन सब बातों को लेकर गांव गांव जाकर अभियान चलाएंगे।वीरवार को किसान मजदूर पंचायत में रणबीर मलिक, विकास सीसर, संदीप सिवाच, आजाद मोहला, बिन्द्र बढछपर, उतम राखी, आशीष मसुदपुर, माकड़ मोर बास, राजेश सिसाय, दीपक नाड़ा, विरेन्द्र बागोरिया,काला गामड़ा, मास्टर विजय, सुधीर सिंघवा, हर्षदीप गिल, कुलदीप खरड़,राजीव मलिक,बलराज मलिक,आशिष दलाल,धोला नाडू, राजेश पंडित सिसाय,रामनिवास कोथ,मुकेश मलिक, बबलू मिर्चपुर, कुलदीप ढांडा,कैलाश मलिक, सतीश बूरा, कृष्ण पाली, अजीत बोडी धनाना,दशरथ मलिक,दीपक मोर नाड़ा,सुरजमल नैन,सितेंद्र कोर, जितेंद्र सिंघवा,धोला सिंघवा, आजाद मोहला, विकास बडाला,नाड्डू सरपंच,काला राखी गढ़ी,गोलू डाटा,नशीब सातरोड़,प्रदीप मलिक, सरदानन्द राजली, समुंद्र मलिक आदि शामिल रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions