जिला स्तरीय खेलों में विभिन्न टीमों में खिलाड़ियों का चयन ,विद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धि :डॉक्टर के०सी० शर्मा
विजेता टीमों व खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई :डॉक्टर शालू एस० कटारिया
23 अगस्त ,2024 हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों व इवेंट्स का खंड स्तरीय आयोजन 'चौधरी दलबीर सिंह मैमोरियल स्टेडियम प्रभुवाला' में किया गया। खेलों का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेल व इवेंट्स आयोजित किए गए।
क्षेत्र के आर ०डी ०एम ०सरस्वती विद्यालय की विभिन्न खेल टीमों व प्रतिभागियों ने खेल कार्यक्रम में भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विपक्षियों को करारी हार देते हुए विभिन्न खेल टीमों व इवेंट्स प्रतिभागियों ने शानदार जीत हासिल की व जिला स्तरीय खेलों में भाग सुनिश्चित किया। विभिन्न इवेंट्स में
वॉलीबॉल अंडर 19 (पुरुष)
आर ०डी ०एम ०सरस्वती स्कूल( प्रथम स्थान ),कबड्डी अंडर 19 (पुरुष) आर० डी० एम ०सरस्वती स्कूल( प्रथम स्थान) ,फुटबॉल अंडर-19 (पुरुष) आर ०डी ० एम० सरस्वती स्कूल (प्रथम स्थान), वॉलीबॉल अंडर 17 (पुरुष) आर ०डी ०एम ०सरस्वती स्कूल (द्वितीय स्थान) ,बास्केटबॉल अंडर 17 (महिला) आर ०डी ०एम ०सरस्वती स्कूल( प्रथम स्थान) पाया है।12वीं विज्ञान संकाय की अर्शदीप कौर ने शॉट पुट में प्रथम स्थान पाया।
डिस्कस थ्रो में अर्शदीप कौर (बारहवीं विज्ञान संकाय )प्रथम स्थान,जैवलिन थ्रो से तन्मय ( दसवीं सी )प्रथम स्थान,जैवलिन थ्रो यश (ग्यारहवीं विज्ञान संकाय) द्वितीय स्थान और100 मीटर दौड़ रविकांत( बारहवीं कला संकाय) प्रथम स्थान हासिल किया।हार्डल: आशा ( ग्यारहवीं कला संकाय )प्रथम स्थान ,हार्डल खुशी (11वीं कला संकाय) द्वितीय स्थान)पाया। इस शानदार उपलब्धि के अवसर पर संस्था निदेशक डॉक्टर के ०सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस० कटारिया ने विजेता खिलाड़ियों व विजेता टीमों तथा खेल विशेषज्ञ व कोच जितेंद्र तथा कर्मप्रीत कौर को बहुत-बहुत बधाई दी।उन्होंने आगामी सप्ताह में जिला स्तर पर होने वाले खेल कार्यक्रम के लिए मंगलकामना की। डॉक्टर के०सी० शर्मा ने स्कूल परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह शानदार जीत विद्यालय के साथ-साथ समूचे क्षेत्र की जीत है।
© 2025 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions