भगवान विश्वकर्मा ने सिखाई जीने की कला : राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि किसी भी समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा सबसे अहम है। जिस समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होंगे वह समाज उतना ही आगे बढ़ेगा, इसलिए युवाओं का शिक्षित व काबिल होना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
वे शनिवार को बरवाला स्थित विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा के सहयोग से विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी एक जाति से संबंधित नहीं है। सुई से जहाज व झोपड़ी से महल का निर्माण करने वाले हाथ के सभी कारीगर भगवान विश्वकर्मा के वंशज हैं। गंगवा ने कहा कि वर्तमान समय के मशीनी युग में हाथ का कार्य करने वाले लोगों के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी हो गई है, इसलिए समाज के अग्रणी नागरिक शिक्षा पर जोर दें। वर्तमान राज्य सरकार ने पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां प्रदान कर सर्व समाज के काबिल बच्चों के लिए आगे बढ़ने के द्वार खोले हैं। गरीब व पिछड़े समाज के परिवारों के बच्चे भी अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा सिविल सेवा व अन्य उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। उन्होंने समाज के ऊंचे पदों पर आसीन अधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे अपने समाज के बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी ले, इसी से समाज का पिछड़ापन दूर होगा।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आदिकाल में जब सृष्टि का निर्माण हो रहा था, तब मानव जाति को लिपि ज्ञान से लेकर शिल्प ज्ञान देने का कार्य देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। उन्होंने जीवन जीने की भी कला सिखाई है। राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज की अहम भूमिका रही है। हमें शिल्प कला और तकनीकी कौशल भगवान विश्वकर्मा से मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रमिकों और श्रम को सर्वोपरि रखा है। भाजपा ने समाज के उपेक्षित वर्ग, जातियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर समस्त जांगड़ा समाज की ओर से लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा एवं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को सम्मान सूचक पगड़ी भेंट की गई। समारोह का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह उपरांत लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार रात श्री दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुई आगजनी की घटना का भी मौके पर जाकर मुआयना किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, बरवाला नगर पालिका अध्यक्ष रमेश बैटरी वाला, प्रधान प्रताप जांगड़ा, उप प्रधान हवा सिंह जांगड़ा, महासचिव दयानंद जांगड़ा, सह सचिव चत्तर सिंह जांगड़ा, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह जांगड़ा, सीताराम जांगड़ा, सुरजीत जांगड़ा, रामचंद्र जांगड़ा, रोशन लाल जांगड़ा, लक्ष्मण जांगड़ा, परमजीत विरदी सहित अनेकों नागरिक उपस्थित रहे।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions