Ravipath News
437604
Election 2024-09-19 17:15:51

हलके के विकास के लिए जनता भाजपा को वोट देकर सरकार बनाने में निभाएगी अहम भूमिका: अनूप धानक

उकलाना, 19 सितंबर रवि पथ :

उकलाना हल्के से भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक ने आज कई गांवों का दौरा किया। गांव बधावड़ में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और कई परिवारों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके की जनता हल्के का विकास चाहती है और विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाएगी।