बरवाला के विधायक रणबीर गंगवा ने बताया कि अनाज मंडी में किसानों को फसल बिक्री के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बैनीवाल व डीएफएससी अमित शेखावत मौजूद रहे।
विधायक रणबीर गंगवा शुक्रवार को बरवाला अनाज मंडी में फसल खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के बाद किसानों तथा व्यापारियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अनाज मंडी में साफ सफाई की व्यवस्था से लेकर तमाम फसल खरीद प्रबंध का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की अनाज मंडी में बिजली, पानी, शौचालय, रोशनी इत्यादि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसान घर बैठे ही गेट पास प्राप्त कर सकते हैं।
बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बैनीवाल ने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु बरवाला मंडी/खरीद केंद्र के लिए बरवाला तहसीलदार राजेश गर्ग को मंडी इंचार्ज, दौलतपुर मंडी/खरीद केंद्र के लिए बरवाला नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा को मंडी इंचार्ज, पाबड़ा खरीद केंद्र के लिए बरवाला पंचायती राज एसडीओ राजेंद्र मुवाल को मंडी इंचार्ज, उकलाना मंडी/खरीद केंद्र के लिए उकलाना नायब तहसीलदार राहुल राठी को मंडी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions