57वें राज्य स्तरीय स्कूली खेल 14 से 16 सितंबर तक करनाल जिले में चल रहे हैं। राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्रुति सिंधु ने गोला फेंक स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रुति सिंधु के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह जानकारी देते हुए सीनियर कोच विवेक चौहान व सुरेंद्र ढुल खिलाड़ी की उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि श्रुति सिंधु ने स्वर्ण पदक के साथ ही राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल माह नवंबर में झारखंड मे आयोजित किए जाएंगे। श्रुति सिंधु के दादा ने कोच एवं स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया और बताया कि श्रुति शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी होनहार है। इस सफलता के बाद से परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
© 2024 | Ravipath News. Powered by inHaryana.com Developed by DishaLive Web Design and Solutions